3 नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 10:06 PM (IST)

अंबाला (कमलप्रित): अंबाला की सीआईए ब्रांच ने 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए 2 तस्कर अमृतसर के हैं व एक अंबाला का रहने वाला है। पुलिस ने इनसे करीब 2 किलो अफीम , 70 ग्राम हिरोईन व करीब आधा किलो अफीम की मात्रा बढ़ाने वाला पाऊडर रिकवर किया है। पुलिस का कहना है कि उरी अटैक के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी जिसके दौरान की गई चेकिंग में तस्करों से यह नशे का सामान पकड़ा गया है।

उरी अटैक के बाद मिले अलर्ट पर देशभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसी बीच हरियाणा में अंबाला पुलिस ने 3 नशा तस्करों को काबू किया है। पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश , राजस्थान ,यूपी से अफीम व लुधियाना से हिरोईन लाकर सप्लाई करते थे। लेकिन अंबाला पुलिस ने इन्हें नशे की भारी खेप के साथ पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना बलदेव उर्फ़ राजा व पंजाब के राजविंद्र सिंह व प्रभजीत को भी काबू किया है। पुलिस की माने तो राजा के पूरे परिवार पर NDPS एक्ट में मामले दर्ज है जिसमे राजा की पत्नी व साले भी इस खेल में शामिल हैं।अकेले राजा पर नशा तस्करी के करीब 26 मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। अदालत से इन आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा जिसके बाद इनसे पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static