अस्पतालों में हर शनिवार लगेगा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर: विज

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 03:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों के नागरिक अस्पतालों में प्रत्येक शनिवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा (विजन) शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को आंखों की सर्जरी के लिए स्वच्छ एवं आरोग्यकर वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके। ऐसे शिविर मार्च महीने तक लगाए जाएंगे। विज ने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों के सिविल सर्जन को आदेश दे दिए गए हैं। 

विज ने कहा कि ऐसे शिविर सभी जिलों के नागरिक अस्पतालों के साथ-साथ उन अस्पतालों में भी लगाए जाएंगे जहां नेत्ररोग विशेषज्ञ तैनात हैं। इन शिविरों में सभी मरीजों को दवाइयां, चश्मे तथा उपचार नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट चिकित्सकों या संस्थाओं द्वारा लगाए गए कैम्पों में लोगों की आंखें खराब होने के अनेक मामले सामने आए हैं। इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे विजन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static