डॉक्टरों की हड़ताल को तोड़ने के लिए सरकार ने लगाया एस्मा, नोटिस जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 12:19 PM (IST)

अम्बाला छावनी (चंद्रशेखर धरनी):प्रदेशभर में 11 सितम्बर को ओ.पी.डी. सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बंद रखने को तैयार बैठे डाक्टरों की हड़ताल को तोड़ने के मकसद से सरकार द्वारा रविवार रात को एस्मा लगा दिया गया। सरकार द्वारा एस्मा 6 महीने के लिए लगाया गया है। इतना ही नहीं, अगर इसके बावजूद कोई डाक्टर्स या एसो. हड़ताल करने की गतिविधि करती है या फिर डॉक्टर्स ऐसी किसी भी एक्विटी में शामिल होते हैं तो उसके खिलाफ एस्मा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बताते हैं कि डॉक्टर्स एसो. की हड़ताल को लेकर सबसे ज्यादा प्रभाव नागरिक अस्पताल की ओ.पी.डी., एमरजैंसी ब्लॉक में पड़ेगा और मरीजों की जिंदगी से किसी भी तरह के खिलवाड़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हड़ताल नहीं होने देना चाहते, इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा चीफ सैके्रटरी हरियाणा को एस्मा लगाने को लेकर आदेश किए गए थे और चीफ सैके्रटरी हरियाणा द्वारा डाक्टर्स की हड़ताल के विषय को देखते हुए हरियाणा के राज्यपाल को एस्मा लगाने के लिए कहा गया था। रविवार को इसी डाक्टर्स की हड़ताल को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 6 महीने के लिए पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सेवाओं को लेकर एस्मा लगा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static