जन कल्याण कार्यक्रमों के लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करें: कटारिया

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 03:39 PM (IST)

अंबाला (मुकेश): सांसद रत्न लाल कटारिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों, स्वरोजगार योजनाओं और जन कल्याण कार्यक्रमों के लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए मेहनत, लगन व ईमानदारी से कार्य करें। जो अधिकारी और कर्मचारी व्यक्तिगत लालच के कारण कार्यों को बिना वजह लटकाते हैं उनके विरुद्ध शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

कटारिया बुधवार को पंचायत भवन अंबाला शहर में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भ्रष्टाचार और पारदर्शी प्रशासन की सोच पर कार्य कर रही है। 

 

उन्होंने बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, डिजीटल भारत, भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, डिजीटल इंडिया-पब्लिक इंटरनैट एक्सेस प्रोग्राम सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा की। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static