''झुग्गियां हटाने से मिली राहत''

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 12:30 PM (IST)

अम्बाला शहर (बलविंद्र):सैक्टर-8 व मंडी के नजदीक सालों से हुडा की जमीन से झुग्गियां हटाने के बाद आढ़तियों व सैक्टरवासियों को बड़ी राहत मिली है। उक्त वाक्य मार्कीट कमेटी के वाइस चेयरमैन भारत भूषण अग्रवाल ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि विधायक असीम गोयल के व्यक्तिगत प्रयासों के कारण यह संभव हो पाया है और अब विधायक प्रयास कर रहे हैं कि यह जमीन मंडी को मिले ताकि आढ़तियों को हर साल जो सैक्टर-8 मैदान में जाना पड़ता है उससे छुटकारा मिल जाए। इस दौरान उनके साथ चेयरमैन जनकराज भी मौजूद रहे। 

उन्होंने बताया कि कब्जा खाली करवाने से पहले विधायक ने सभी विभागों से पूछा था कि यह जमीन किसकी है लेकिन उस समय किसी ने यह बात नहीं की कि इस जमीन के मालिक वह हैं लेकिन जमीन के खाली होने के बाद हुडा विभाग के अधिकारी इस जमीन को अपना बताने में लगे हैं। उन्होंने साफ  कर दिया कि सी.एम. मनोहर लाल खट्टर से बातकर के इस जमीन को मार्कीट कमेटी के नाम किया जाएगा और फिर वहां पर एक ओर प्लेटफार्म बनाया जाएगा। मंडी में सालों से खराब व खस्ता हो चुकी लाइनों को ठीक करवाने की बजाय एल.ई.डी. लाइटें लगाई जाएंगी जिसके लिए करीब 40 लाख रुपए का बजट आ गया है। किसानों को सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए मार्कीट कमेटी की ओर से मंडी में 3 शौचालयों का निर्माण किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static