नजर ही नहीं, वास्तुदोष को भी खत्म करता है नींबू

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 11:47 AM (IST)

अधिकतर लोग नींबू का प्रयोग टोने-टोटके या नजर उतारने के लिए ही करते हैं। नींबू जहां स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है वहीं इसके प्रयोग से वास्तुदोष को भी कम किया जा सकता है। जानिए, नींबू के कुछ सरल उपाय-

वास्तु के अनुसार घर पर नींबू का पौधा होने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है अौर वास्तु दोष का प्रभाव भी कम होता है।  

घर पर कोई अचानक बीमार पड़ जाए अौर कोई दवाई काम न करे तो उस व्यक्ति के लिए नींबू का उपाय बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए एक साबूत नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिखकर रोगी व्यक्ति के ऊपर उलटी तरफ से सात बार घुमा दें। इसके बाद नींबू को चार भागों में काट लें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नींबू नीूचे से जुड़ा रहे। ऐसा करने के बाद नींबू को एकांत स्थान पर फैंक दें। इससे व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ हो जाएगा। 

रात को डरावने सपने आते हैं अौर आप डर के कारण सो नहीं पाते तो तकिए के नीचे एक हरा नींबू रखकर सोएं। जब वह नींबू सूख जाए तो उसे हटाकर उसके स्थान पर दूसरा नींबू रख दें। ऐसा लगातार पांच बार करने से डरावने सपनों से छुटकारा मिल जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static