आज जारी हरियाणा ओपन बोर्ड का परिणाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:15 PM (IST)

फरीदाबाद(ब्यूरो):हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय सितंबर-2017 की 10वीं और 12वीं की सब्जेक्ट टू बी क्लीयर (एसटीसी) क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी), आंशिक अंक सुधार/ पूर्ण विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं का परिणाम 6 दिसंबर दोपहर 02.00 बजे  विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 10वीं परीक्षा का परिणाम 25.62 फीसदी तथा 12वीं का परिणाम 23.67 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि दोपहर तक पोर्टल पर रिजल्ट डाल दिया जाएगा। सैकेंडरी की परीक्षा में 52,266 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 13,390 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 38,876 परीक्षार्थियों की एसटीसी आई है। इस परीक्षा में 35,549 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 9,560 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 26.89 रही है।

जबकि 16,717 प्रविष्ठ लड़कियों में से 3,830 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 22.91 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लड़कों ने लड़कियों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 3.98 की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 26.06 रही है। जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 25.07 रही है। 12वीं में 36,156 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 8,559 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 27,597 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 26,563 लड़के बैठे थे, जिनमें से 6,157 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 23.18 रही है, जबकि 9,593 प्रविष्ठ लड़कियों में से 2,402 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 25.04 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 1.86 की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 23.54 रही है। शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 23.80 रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static