डेंगू मलेरिया के मरिजों की संख्या में बढ़ौतरी, विभाग का दावा रात में भी करेंगे इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2016 - 03:44 PM (IST)

गुड़गांव (राशि मनचंदा): साइबर सिटी में डेंगू का कहर लगातार जारी है। गुडगांव में अब तक विभाग के मुताबिक़ डेंगू 28 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। वही मलेरिया के भी मरीजों की संख्या लागातार बढ़ रही है।
 
गुडगांव प्रशासन डेंगू और मलेरिया जैसी भयानक बीमारी पर काबू पाने के लिए पिछले 2-3 महीनों से पूरी तैयारी की हुई है। यही नहीं पिछली योजना के तहत इस बार भी  हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर इन बिमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिला रहे है। विभाग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने की बात भी की गई है लेकिन लगातार बढ़ रहे मामलों से साफ है कि विभाग के दावे फैल होते नजर आ रहे है।
 
गुड़गांव में डेंगू के 28 मामलों की पुष्टी हो चुकी है और यह संख्या प्रदेश के दूसरे जिलों से सबसे ज्यादा है। पिछले साल की बात करे तो 153 डेंगू के मामलों पुष्टी हुई थी। वही 2011  और 2012 में तो यह आंकड़ा 500 के आंकडों को छू गया था। फिलहाल अब विभाग डेंगू को कंट्रोल करने की बात करा है और रात भी इलाज करने का दावा कर रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static