बढ़ रहा डेंगू बुखार पीड़ितों का आंकड़ा...2 की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2016 - 02:25 PM (IST)

तावडू: मेवात के अन्तर्गत खंड के ग्राम रानियाकी में फैल रहे डेंगू के बुखार से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। 2 व्यक्तियों की मौत हो जाने के पश्चात भी स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। 

 

ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि रानियाकी में कोई ऐसा घर नहीं हैं जिसमें परिवार का कोई न कोई सदस्य बुखार से पीड़ित न हो। गांव के जीवन लाल जो कि डेंगू से पीड़ित था, जब उसे यहां ठीक प्रकार से इलाज नहीं मिला तो परिवार वाले उसे गम्भीर अवस्था में अलवर ले गए, जहां शनिवार को सोलंकी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

 

वहीं, चतर सिंह को डेंगू होने के कारण राम मनोहर अस्पताल में दाखिल कराया, जिन्होंने वापस भेज दिया और बुधवार के लिए आने को कहा कि इस दौरान चतर सिंह की हालत खराब हो गई कि रविवार को उसने भी दम तोड़ दिया। 

 

विनोद का कहना है कि 2 लोगों की मौत हो जाने पर भी स्वास्थ्य विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। एस.एम.ओ. नूंह डॉ. गोबिंद शरण ने कहा कि शहर के वार्ड नं 2 व रानियाकी गांव में तो सोमवार को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाएगी। वहीं, नपा एमई नरेन्द्र यादव ने कहा कि मंगलवार तक हर हालत में शहर में फोगिंग करवा दी जाएगी।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static