विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 7 महीने पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 02:43 PM (IST)

गुड़गांव:खेड़ला में 21 वर्षीय विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। विवाहिता के पिता ने मृतका की सास और ससुर पर दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सोहना सदर थाना पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर सास और ससुर के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गत दिवस मृतक विवाहिता के शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। शनिवार की रात को खंड गांव खेड़ला में 21 वर्षीय विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। 

मृतक के पिता ने विवाहिता ज्योति के ससुर ब्रह्मसिंह और सास पर जहर देकर मार देने का आरोप लगाया है। सोहना सदर थाना पुलिस ने मृतका के पिता यूपी के गौतमबुद्ध नगर निवासी सतीश कुमार की शिकायत पर सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रविवार को मृतक ज्योति के शव का सोहना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सतीश ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 15 नवंबर 2016 को खेड़ला निवासी नरेन्द्र पुत्र ब्रहमजीत के संग हिन्दू रीति रिवाज से की थी। इसके बावजूद उसकी बेटी के ससुर व सास शादी में कार न मिलने से खुश नहीं थे। इसको लेकर वे ज्योति को शादी में कार न लाने के ताने मारने लगे। इतना ही नहीं ज्योति को सास व ससुर ने मारा व पीटा भी था। मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static