नार्थईस्ट सामूहिक रेप मामला: पुलिस ने 300 से अधिक स्विफ्ट डिजायर मालिकों से की पूछताछ

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 03:39 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो):नार्थईस्ट की महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच में जुटी एस.आइ.टी. जमकर पसीना बहा रही है। गत दिवस पुलिस ने ऑपरेशन स्विफ्ट डिजायर चलाया। इसमें जिले भर के सभी थानों की पुलिस की भी मदद ली गई। तडक़े शुरू हुआ ऑपरेशन देर रात तक चला। पुलिस टीम की सभी टीमों ने 300 से अधिक स्विफ्ट डिजायर कार के चालकों व मालिकों से पूछताछ की। 

पुलिस ने इस मामले में नंबर रजिस्टर्ड ऑथोरिटी की मदद भी ली। टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनी के संचालकों से भी संपर्क कर घटना वाली रात उनके चालकों के लोकेशन के बारे में भी पता किया। उन्हें वह स्केच भी दिखायाए गए जिसे पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ के बाद बनवाया है। 

फिलहाल अभी पुलिस किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। बतादें कि पुलिस इस मामले में 2 लाख तक का ईनाम घोषित कर चुकी है। यही नहीं रोहतक में हुई रेप व हत्या के मामले के बाद गुड़गांव में हुई इस वारदात को लेकर पुलिस पर दबाव अधिक बढ़ गया है। पुलिस जल्द इस मामले में तह तक पहुंचना चाहती है लेकिन अभी तक कोई ऐसा क्लू नहीं मिला है जिससे पुलिस आरोपियों तक पहुंच सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static