अब 6 फरवरी तक नहीं बजेगी शहनाई

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 11:37 AM (IST)

मानेसर:तारा अस्त यानि आज से शादी-ब्याह के साथ ही सभी मांगलिक कार्यों पर फरवरी माह तक बे्रक लग गया। मान्यता है कि तारा अस्त के कारण शुभ कार्यों में विराम लग जाता है। आचार्य जुगल किशोर के अनुसार यूं तो सुख का प्रतीक शुक्र तारा वेधशाला श्रीवल्लभ मनीराम पंचांग के अनुसार 11 दिसम्बर को दोपहर 13 बजकर 12 मिनट पर पूर्व में अस्त होकर आगामी 6 फरवरी को पश्चिम में 20 बजकर 44 मिन्ट पर उदय होगा तब तक ब्याह-शादियां बंद रहेगी।

बता दें जानकारी के मुताबिक चतुर्मास समाप्ति के बाद 13 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक की शुभ वेला में क्षेत्र का लगभग कोई परिवार ऐसा नहीं बचा जिसनें शादी,सगाई कुंआ पुजन आदि समारोह में विशेष खान-पान का लुफ्त न उठाया हो। साथ ही इस दौरान घोड़ी, बग्गी, वाटिका, कैटरर्स के व्यवसाय पर विराम लग गया और उनके चेहरे मायूस हो गए। इसके अलावा जिन जोड़ों का विवाह तय हो गया उनको भी अब 6 फरवरी का बेसब्री से इंतजार रहेगा वो करवटें बदलकर समय का इंतजार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static