अब चलती ट्रेनों में टीटीई करेंगे आपका इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 01:07 PM (IST)

गुडग़ांव(ललिता):सिटी स्टेशन से ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यात्रा के दौरान तबीयत खराब होने पर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब ट्रेनों में मौजूद टीटीई जरूरत पडऩे पर यात्रियों का इलाज भी करेंगें। ट्रेनों में काफी लंबा सफर करने के बाद अक्सर यात्रियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ट्रेनों में यात्रियों की तबीयत खराब होने पर अक्सर यात्री परेशान हो जाते थे।

ट्रेनों में ऐसे होगा यात्रियों का इलाज
ट्रेनों में यात्रियों को स्वास्थ्य संबधी किसी भी प्रकार की समस्यां होने पर टीटीई इलाज करेगें, उनके लिए उन्हें पहले प्रशिक्षित तो किया ही जाएगा, साथ ही उनको इलाज के लिए उपयुक्त सामग्री भी ट्रेनों में उपलब्ध करवाई जाएगी। उपयुक्त सामग्री के रूप में ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा अन्य उपयोगी सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा टीटीई यात्री की परेशानी बताकर डॉक्टर से फोन पर बात कर इलाज कर पांएगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static