सैनिकों को हजारों छात्रों ने लिखा पैगाम

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 03:25 PM (IST)

गुड़गांव:कश्मीर में आतंकवादी हमलों से जूझते हुए देश सेवा में लगे सैनिकों तक देश की भावना पहुंचाने के लिए एक सामाजिक संस्था ने शुक्रवार को सैनिकों के नाम-छात्रों के पैगाम मुहिम शुरू की। इस मुहिम की शुरुआत गुडग़ांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल एवं कन्या विद्यालय से हुई। पहले ही दिन दोनों स्कूलों में लगभग 2 हजार छात्र-छात्राओं ने सैनिकों के नाम पत्र लिखे। 

इन पत्रों में छात्रों ने सैनिकों को संबोधित करते हुए लिखा है कि देश उनके साथ है। अनेक छात्र-छात्राओं ने सैनिकों के नाम पैगाम में सेना के प्रति प्यार जताते हुए सेना में ही भर्ती होने की अपनी इच्छा भी जाहिर की। स्कूल की प्रधानाचार्या रीमा शर्मा द्वारा कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद 9वीं से 12वीं तक की 1500 छात्राओं ने प्रात: ही सैनिकों के नाम पत्र लिखे। छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत उद्घोष करती दिखाई दी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static