''करंसी पर प्रकाशित हों शहीदों के चित्र''

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 04:48 PM (IST)

करनाल:यंग ब्रिगेड के संयोजक गगनदीप कक्कड़ ने एक बैठक कर कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के फोटो भी नोटों पर प्रकाशित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में सुभाष चंद्र बोस, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद सहित हजारों ज्ञात व अज्ञात लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि करंसी पर शहीदों के फोटो प्रकाशित होने से युवा पीढ़ी को समाज व मानवता की सेवा की प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पी.एम. मोदी ने देश की करंसी बदल दी है, अभी भी उनके पास बेहतर मौका है कि और छपने वाली नई करंसी पर शहीदों के फोटो प्रकाशित कर युवा पीढ़ी को शहीदों के त्यागी, संघर्षशील, प्रेरणादायक जीवन की जानकारी दे सकें। उन्होंने कहा कि आज तक सरकारों के पास शहीदों के रिकार्ड की सूची नहीं है। युवाओं से आह्वान किया कि शहीदों को आदर्श मानकर अपनी देशभक्ति का परिचय दें। कक्कड़ ने कहा कि देश को राष्ट्रीय शहीद संग्रहालय मिलना चाहिए। सरकार इस पर जल्द विचार करे। इस अवसर पर उनके साथ संगठन के उपाध्यक्ष सुनील अरोड़ा मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static