CM विंडो पर आने वाली शिकायतों के निपटान में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 10:03 AM (IST)

चंडीगढ़(संघी):सी.एम. विंडो हरियाणा पर ऑनलाइन आने वाली शिकायतों में से अब तक 2 लाख 41 हजार से अधिक शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने यहां सी.एम. विंडो से संबंधित नोडल अधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी ‘सी.एम. विंडो हरियाणा’ पर आने वाली शिकायतों के निपटान में ढिलाई बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में उसका तबादला भी किया जा सकता है। सी.एम. विंडो पर आने वाली शिकायतों पर सही कार्रवाई न करने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री के आदेश से बैठक में रोहतक के एस.एच.ओ. नवीन कुमार व धारूहेड़ा के नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया। 

नवीन कुमार पर पंचायत विभाग की सिफारिश के बावजूद ग्राम पंचायत कबुलपुर के सरपंच के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज न करने व कृष्ण कुमार पर नियमों के खिलाफ पंचायत की शामलात भूमि की रजिस्ट्री करने का आरोप है। कृष्ण कुमार के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने तथा चार्जशीट करने के भी निर्देश दिए गए। यमुनानगर के खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी योगेंद्र कुमार द्वारा शिकायत का निपटाने करने में ढिलाई का आरोप होने के कारण उसका तबादला मुख्यालय पर करने के निर्देश दिए गए। पंचायत से जुड़े एक अन्य मामले में पलवल के एस.एच.ओ. संदीप मोर के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक पलवल को जांच करने के निर्देश दिए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static