नौकरी दिलवाने के नाम पर 32 लाख की ठगी करने वाले 2 काबू

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 02:31 PM (IST)

रोहतक: नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके युवकों से पैसे ठगने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी के अलावा कागजात भी बरामद किए है। आरोपियों ने युवकों से करीब 32 लाख रुपए हड़पे हैं। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। रोहतक निवासी शिल्पा, दीपक व विरेन्द्र ने दिल्ली निवासी परमजीत राय, फरीदाबाद निवासी रचना, पंकज, शरदा पंवार व अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी कि उक्त आरोपियों ने तीनों बेरोजगारों से संपर्क करके दिल्ली में पी.आर.ओ. व विजीलैंस इंस्पैक्टर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर अलग-2 तारीखों पर तीनों से कुल 32 लाख रुपए हड़पे है।

पुलिस ने धारा 420,467,468,472,201,120 बी. भा.द.स. के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि  पुलिस ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने के आरोप में नई दिल्ली निवासी परमजीत पुत्र समता सिंह व उतराखंड निवासी सरत सिंह पुत्र श्याम सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ दिल्ली व दिल्ली के आस-पास के एरिया में कई बेरोजगार युवक/युवतियों के साथ नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़पे हैं। आरोपियों के कब्जा से नगदी व कागजात बरामद हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static