कार्ड बदलकर खाते से निकाले 24 हजार

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 04:44 PM (IST)

फरीदाबाद (पंकेस):एनएच तीन स्थित एक एटीएम में रुपए निकलने के लिए गए एक युवक को एटीएम कार्ड वहां मौजूद एक व्यक्ति ने धोखे से बदल दिया। बाद में आरोपी ने उसके खाते से करीब 24 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर संदेश आने पर पीड़ित व्यक्ति को धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर थाना एसजीएम नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एनएच तीन निवासी विक्की ढींगरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह यहां अपने परिवार के साथ रहता है और अपना कामधंधा करता है। अन्य दिनों की तरह वीरवार की शाम को भी वह काम से घर लौट आया था। कुछ देर बाद वह इसी इलाके के सी ब्लॉक में स्थित एक एटीएम पर रुपये निकलवाने के लिए चला गया। उसने मशीन में कार्ड डाल कर प्रक्रिया की, रुपए नहीं निकले। तभी उसके पीछा खड़ा एक व्यक्ति उसकी मदद के लिए आगे आ गया। वह उसका कार्ड लेकर प्रयास करने लगा। लेकिन सफल न होने पर वह कार्ड लौटा कर चला गया। जिसके बाद वह भी अपने घर आ गया। कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल फोन पर खाते से 23 हजार 820 रुपए निकाले जाने का संदेश मिला। उसने जांच की तो पता चला कि आरोपी ने धोखे से उसका कार्ड बदल दिया था। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static