रोहतक में कोताही बरतने पर SHO सहित 3 निलम्बित

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 07:53 AM (IST)

रोहतक:एस.पी. पंकज ने थाना सिविल लाइन का औचक निरीक्षण किया जो देर रात तक चला। निरीक्षण के दौरान अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्य में कोताही व लापरवाही बरतने पर प्रभारी थाना सहित 3 अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। एस.पी. पंकज नैन ने थाना सिविल लाइन तथा थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी माडल टाऊन व आर्यनगर में तैनात अनुसंधान अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक में प्रत्येक अधिकारी के काम को परखा गया। अधिकारियों को अनुसंधान कार्य व अन्य कानून व्यवस्था से सम्बंधित कार्यों बारे दिशा-निर्देश भी दिए गए। इनाम पाने वालों में प्रभारी पुलिस चौकी माडल टाऊन एस.आई. हरिओम, प्रभारी पुलिस चौकी आर्यनगर ए.एस.आई. प्रकाश चंद, ए.एस.आई. सज्जन, ए.एस.आई. जयभगवान, ए.एस.आई. रामनिवास, मुख्य सिपाही रविंद्र, मुख्य सिपाही विजय कुमार व मुख्य सिपाही पंकज शामिल है। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना का रिकार्ड चैक किया गया, जिसमें कमी पाई गई। शिकायतों का नियमानुसार निपटारा करना नहीं पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने काम में लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी थाना सिविल लाइन एस.आई. नीरज व कार्यवाहक प्रभारी थाना एस.आई. धर्मबीर व मोहर्र थाना ई.ए.एस.आई. सुरेंद्र को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static