गुरुग्राम से पकड़े गए 5 करोड़ के पुराने नोट,सात गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 07:47 PM (IST)

गुरुग्राम (राशि मनचंदा):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को रात साढ़े आठ बजे 1000 और 500 के नोटों की बंदी की घोषणा की। नोटबंदी की इस घोषणा के बाद देश भर के कई हिस्सों से 1000 और 500 के नोटों की खेप बरामद की गई। करीब 10 महीने बाद भी बैन हो चुके 1000 और 500 के नोटों को ठिकाने लगाने सिलसिला जारी है। गुरुग्राम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 15 के इलाके से पांच करोड़ रुपए के पुराने नोटों की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर 5 करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उनके पास आखिर बंद हो चुके इन नोटों की इतनी बड़ी खेप कहां से आई। आखिर इसके पीछे कौन गैंग काम कर रहा है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। आयकर विभाग भी गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने पूछताछ में जल्द ही बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना जताई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static