आत्म चिंतन के नाम पर RSS के नेता को फायदा पहुंचा रही हरियाणा सरकार: चौटाला(Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 04:26 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): हरियाणा सरकार के चिंतन मंथन पर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू दिया है। इस पर निशाना साधते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि जिन्हें प्रदेश की चिंता ही नहीं वे चिंतन बैठक कर क्या करेंगे। चौटाला ने कहा कि खट्टर सरकार आत्म चिंतन के नाम पर आरएसएस के नेता को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। अभय चौटाला की माने तो हिमाचल के जिस होटल में खट्टर सरकार आत्म मंथन करने गई है वो आरएसएस के एक बड़े नेता रमेश गर्ग का है। होटल का व्यवसाय मंदा है अौर ऐसे में खट्टर सरकार उस घाटे की भरपाई के लिए वहां चिंतन मंथन करने गई है। चौटाला ने खट्टर सरकार को कठघड़े में खड़ा करते हुए कहा कि बैठक में बस में जाना एक फोटो सेशन था बाकी सभी मंत्री अपनी गाड़ियों से गए। वहीं उन्होंने कहा कि चिंतन मंथन के दौरान हरियाणा में कोई अप्रिय घटना होती है तो कोई भी बड़ा अधिकारी फैसला लेने वाला नहीं है। ऐसे में हरियाणा की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है।

हरियाणा सरकार के वन विभाग और पंचायत विभाग में फैले भ्रष्ट्राचार का जिक्र करते हुए चौटाला ने कहा कि वन विभाग ने पौधे लगाने के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया है। वहीं लाइट आउट पोल के नाम पर प्रदेश के मंत्री अपनी जेबें भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पांच लाख रोजगार और बेरोजगारी भत्ता का वायदा किया था। केवल 7 हजार लोगों को ये नौकरी दे पाए हैं जिसमे पांच हजार के करीब पुलिस में है अौर बेरोजगारी भत्ता किसी को नहीं मिला। रिजेर्वेशन को खत्म करने के लिए सरकार ने आउटसोर्स का रास्ता अपनाया है। अब जेल में वालंटियर भर्ती करने की योजना सरकार बना रही है ये केवल अपने लोगों के लिए काम कर रही है। झूठ बोलो और लूटो ये भाजपा सरकार की आज की नीति है। आज हर वर्ग का व्यक्ति इस सरकार से दुखी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static