भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं धनखड़, उनकी CD बनाने की जरूरत नहीं: चौटाला

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 05:24 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला रोहतक स्थित इनेलो पार्टी कार्यलय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे जहां उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार की ओर सीडी तैयार हो रही हैं और जल्द ही प्रदेश की जनता के सामने सार्वजनिक की जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश तो सार्वजनिक तौर पर भ्रष्टाचार करने में जुटे हुए हैं, उनकी तो सीडी भी बनाने की जरूरत नहीं है। प्रदेश की पंचायतों में जो बेंच लगाए जा रहे हैं उनकी कीमत 5 हजार रुपए दिखाई जा रही है, जबकी वह केवल 2 से अढाई हजार में आती हैं। यही नहीं गलियों में जो ब्लाॅक वाली ईंटें लगाई जा रही हैं उनकी कीमत 5 से 7 रुपए है। जबकि ये 12 से 15 रुपए तक लगाई जा रही हैं। अखिर यह बीच का पैसा कौन खा रहा है। इसका जवाब धनखड़ से विधानसभा में मांगा जाएगा। 

चैटाला ने अमित शाह के बेटे की कंपनी की बढी हुई आमदनी की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग करते हुए कहा कि शाह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। जब एक बडे़ नेता के बेटे का इस तरह से मामला सामने आता है तो ये कैसे कह सकते हैं कि भ्रष्टाचार से मुक्त है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि भिवानी में जिस तरह से महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है उससे साफ जाहिर हो गया है कि मुख्यमंत्री को महिलाओं के सम्मान की कोई चिंता नहीं है क्योंकि उनके परिवार में ऐसा माहौल ही नहीं है। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी सवाल उठाया और कहा कि आज किसानों के हित की बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी सरकार के दौरान दादूपुर नलवी नहर व अन्य नहरों की मिट्टी को बेच कर खा लिया था। आज वे इमानदारी की बात कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static