डंपर की टक्कर से खड्डे में गिरी बाइक व बस, एक की मौत अौर 7 घायल(video)

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 05:08 PM (IST)

नारायणगढ़(चंदेष चोपड़ा): एन.एच. 72 नारायणगढ़-काला अांब रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने बाईक को अपनी चपेट में लेते हुए हिमाचल रोडवेज बस को टक्कर मार दी। जिससे तीनों वाहन खड्डे में जा गिरे। डंपर के नीचे आने से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए। घायलों को नारायणगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो बच्चों अौर एक महिला को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे से 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार हिमाचल रोडवेज चम्बा की बस के चालक राजेन्द्र सिंह निवासी कांगडा व परिचालक प्रताप निवासी चम्बा ने बताया कि उसकी बस में 20 सवारी थीं। जो चंबा से देहरादून जा रहे थे। वो नारायणगढ़ से सवारी उतार कर चले अौर जैसे ही काला आम्ब रोड की तरफ जाने लगा तो सामने से तेज रफ्तार में आते हुए डंपर ने पहले उनके आगे जा रहे बाइक वालों को अपनी चपेट में लेते हुए सीधी टक्कर बस को मार दी। जिससे तीनों वाहन खड्डे में जा गिरे।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अौर अास-पास के लोगों की मदद से बस में घायल चालक-परिचालक सहित दो सवारियों व बाईक सवार दो छोटे बच्चे तथा महिला जो बुरी तरह घायल थी उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। जेसीबी व क्रेन की सहायता  से डंपर के नीचे फंसे बाईक सवार राकेश को बाहर निकाला जिसकी मौत हो चुकी थी। 
PunjabKesari
मृतक की पहचान शहजादपुर निवासी राकेश के रुप में हुई है। वह अपनी पत्नी प्रियंका अौर दो छोटे बच्चों तानिया व नैतिक के साथ बाइक पर त्रिलोकपुर माता के दर्शनों के लिए जा रहा था।  काला आम्ब रोड पर सामने से आ रहे तेज रफतार डंपर जिसमें खनन समाग्री भरी हुई थी की चपेट में आ गए।
PunjabKesari
महिला प्रियंका व दो छोटे बच्चे तानिया व नैतिक को सिविल अस्पताल नारायणगढ़ से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गम्भीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया। जबकि बस चालक व परिचालक का उपचार चल रहा है और दो सवारियों को उपचार कर के छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने शव व डंपर कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static