सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद NCR में पटाखे बेचने पर पहली गिरफ्तारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 04:23 PM (IST)

गुरुग्राम(राशि मनचंदा): सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिवाली के मौके पर पटाखों पर बैन लगाए जाने के बाद भी उनकी बिक्री करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा तेज कर दिया है। वहीं पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद NCR में पटाखे बेचने पर पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर- 9ए में लगी सब्जी मंडी में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और पटाखों को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है। 
PunjabKesari
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर-9ए थाना एरिया के रवि नगर इलाके में सब्जी मंडी में दो युवक सारेआम स्टाल लगाकर पटाखे बेच रहे हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की अौर दोनों युवकों को तुरंत पटाखों सहित हिरासत में ले लिया। आरोपी युवकों से करीब डेढ़ किलो ज्वनशील पटाखे मिले हैं। पुलिस गिरफ्त में आए गुड्डू और सोनू नामक दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आज दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static