स्पेन में आतंकी हमला, हरियाणा के बेटे ने वीडियो जारी कर दिया संदेश

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 12:06 PM (IST)

अंबाला (कमल प्रीत):स्पेन में 24 घंटे के भीतर 2 आतंकी हमले हुए, इनमें 13 लोगों की मौत हो गई। हालांकि बार्सिलोना और कैमब्रिल्स में हुए इन हमलों में किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है। इसी बीच स्पेन में रहने वाले एक भारतीय युवक ने व्हाट्सएप्प पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होगा। अंबाला के रहने वाले परविंदर ने 20 सैकेंड का वीडियो डाल लोगों को आतंक के खिलाफ लड़ने की नसीहत दी है। 

दोस्तों जय हिंद, मेरा नाम परविंदर सिंह है। मैं भारत के प्रदेश हरियाणा के जिला अंबाला के श्याम नगर का रहने वाला हूं। मैं 14 सालों से स्पेन में रह रहा हूं। उसने कहा कि दोस्तों यहां स्पेन के शहर बार्सिलोना में आतंकी हमला हुआ है। हम सब आपकी दुआओं से सुरक्षित हैं। हमें ऐसे कायराना हमलों से डरना नहीं है। आतंक के खिलाफ लड़ना है। जय हिंद-जय भारत परविंदर ने अपने संदेश के साथ घटना स्थल के 2 और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें आतंकी हमले में घायल लोगों को साफ देखा जा सकता है। आंतकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन एक भारतीय होने के नाते परविंदर ने पूरे स्पेन और देश को जो संदेश दिया है वो उन आतंकी संगठनों के मुंह पर तमाचा है जो बेगुनाह लोगों की जान लेते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static