फोर्टिस पर नर्म पड़ा पुलिस प्रशासन, गुस्साए विज ने सीएम को लिखा खत(Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 02:30 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): फोर्टिस अस्पताल पर पुलिस प्रशासन के नरम पड़ने पर खुद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भड़क गए है। गुस्साए विज ने सीएम तक को खत लिख डाला। दरअसल फोर्टिस अस्पताल पर डेंगू के इलाज का 16 लाख बिल बनाने अौर लापरवाही के चलते स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर मेें केवल एक व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया था। जिस पर विज ने नराजगी जताई अौर कहा कि इस मुद्दे पर फोर्टिस प्रबंधन के नाम मुकद्दमा दर्ज क्यों नहीं किया गया। 

गुस्साए अनिल विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को खत लिखखर पुलिस की इस ढुलमुल कार्रवाई पर रोष जताया। विज ने सीपी गुरुग्राम से भी बात की अौर कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 30 पेजों की पूरी जांच रिपोर्ट दी। उन्होंने तीखे तेवर दिखाए हुए कहा कि अस्पताल के खिलाफ जो धाराएं बनती हैं पुलिस उन्हें तुरंत लगाएं अौर सभी को नामजद करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static