बेबोलपुर जमीन विवाद में एक और बाबा की हत्या, पहले भी हो चुकी हैं 2 हत्याएं

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 12:45 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा):करनाल का बहुचर्चित बेलोलपुर गांव डेरा जमीन विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है। एेसा ही एक ओर मामला सामने आया है, जहां डेरे से जुड़े छोटूनाथ बाबा की जुंडला स्थित दीवान डेरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही संत समाज से जुड़े लोग भी हॉस्पिटल पहुंच गए और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
PunjabKesari
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें, बेबोलपुर गांव की इस जमीन को लेकर पहले भी 2 हत्याएं हो चुकी हैं और दोनों मामले अबतक सुलझे नहीं है।
PunjabKesari
वहीं मृतक बाबा छोटूनाथ के समर्थकों की माने तो इस जमीन विवाद में कई बड़े लोगों का हाथ है और पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने से बच रही है।
PunjabKesari
हालांकि पुलिस का इस मामले में साफ कहना है कि छानबीन की जा रही है और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static