ठेकेदारों की मनमानी, अपने फायदे के लिए यमुना में कर रहे खनन

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 03:56 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी): रादौर के गुमथला राव क्षेत्र में खनन ठेकेदारों की मनमानी का मामला सामने आया है। यहां ठेकेदारों द्वारा यमुना नदी में नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है जिससे यमुना में बाढ़ आने पर किसानों को अपनी फसलों और आबादी पर खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। खनन ठेकेदारो की इस मनमानी से गुस्साए किसानों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक श्याम सिंह राणा को की तो मौके पर पंहुचे विधायक ने भी इसे नियमों के खिलाफ बताया और मौके पर ही जिला उपायुक्त को फोन से जानकारी देकर खनन ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
PunjabKesari
पत्रकारों से बातचीत में स्थानीय किसानों ने बताया की खनन ठेकेदारों ने अपने फायदे के लिए उनके बारे में एक बार भी नहीं सोचा की बाढ़ के वक्त इन किसानों का क्या होगा। एक किसान ने बताया कि जिस वक्स खनन होना चाहिए उस वक्त न कर ये रात के अंधेरे में करते हैं। प्रशासन पर आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि प्रशासन रात के समय इन ठेकेदारों से सांठ गांठ कर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता। वहीं विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा की इस बार उन्होंने प्रशासन को ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्इवाईकरने के आदेश दे दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

static