राई स्पोर्ट्स स्कूल घोटाले मामले में नया मोड़, अशोक खेमका को जांच से हटाया

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 04:32 PM (IST)

अंबाला(कमलप्रीत):राई स्पोर्ट्स स्कूल घोटाले मामले ने आज नया मोड़ ले लिया है। राई स्पोर्ट्स स्कूल घोटाले की जांच के लिए विशेष अधिकारों का इंतज़ार कर रहे IAS अधिकारी अशोक खेमका मामले की जांच से हटा दिए गए हैं। इस बात का ख़ुलासा आज एक हिंदी अख़बार में छपे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान के बाद हुआ । अख़बार में छपे सीएम के बयान में यह कहा गया है कि अब इस मामले की जांच मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी करेंगे। पहले से ही सियासी रूप ले चुके मामले में इस नए मोड़ के बाद अब सूबे के खेल मंत्री अनिल विज ने जांच अधिकारी बदले जाने को मुख्यमंत्री का अधिकार बताया। 
PunjabKesari
अनिल विज ने कहा कि वह इस मामले की जांच चाहते हैं, जिसके लिए वे तीन महीने पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। अनिल विज ने बताया कि जांच किससे करवानी है यह मुख्यमंत्री का अधिकार है। लेकिन हम चाहते हैं कि जांच किसी वरिष्ठ IAS अधिकारी से ही करवाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static