बेखौफ बदमाशों ने कार लूटने का किया प्रयास, CCTV में कैद

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 10:19 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज):रोहतक-बेखौफ 3 बदमाशों ने कलानौर थाने के चंद कदमों की दूरी पर एक लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लुटेरे कामयाब नहीं हो सके। वारदात का प्रयास करते समय लुटेरे अस्पताल के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने फुटेज लेकर आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश आसपास के रहने वाले हैं। 
PunjabKesari
कलानौर के वार्ड 6 के रहने वाले राजेश ने बताया कि उसकी माता की बुधवार की देर रात 11 बजे अचानक तबीयत खराब हो गई। वह अपने पिता रणधीर के साथ अपनी कार में माता को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे। उसका कहना है कि उसके पिता उसकी मां को अस्पताल में अंदर ले गए और वह कार को अस्पताल के बाहर खड़ी करके उसके अंदर बैठ गया। करीब 12 बजकर 53 मिनट पर कार के पास 3 युवक आते हैं और उसकी खिड़की खोलकर उसके साथ मारपीट करने लगे और कार की चाबी छीनने लगे। उसी समय राजेश ने शोर मचा दिया। जिसके बाद राजेश के पिता और अन्य लोग अस्पताल के बाहर निकलकर आए तो आरोपी भाग गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static