BJP विधायक भी मानते हैं सरकार फेल: दीपेंद्र

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 09:35 AM (IST)

बिलासपुर (पंकेस):भाजपा के विधायक मानते हैं कि मौजूदा हरियाणा सरकार विकास के मामले में फेल हो चुकी है। जिस उम्मीद से लोगों ने भाजपा को चुना था, वह उस पर खरी नहीं उतरी। उक्त शब्द रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हलका साढौरा के दौरे के दौरान जनसभाओं में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।

मुस्तफाबाद में अक्षय अग्रवाल, अजीजपुर में भिखुराम चैहल, पाबनी में अजायब राठी, संरावी में पूर्व सरपंच सतीश, बिलासपुर में पीरूवाला व अन्य जनसभाओं में दीपेंद्र ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार को अढ़ाई वर्ष हो चुके हैं लेकिन किसानों से किया स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट का वायदा पूरा नहीं किया। जब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी उस समय पूरे देश में गन्ने का भाव सबसे अधिक हरियाणा में था। भाजपा ने फसल बीमा के नाम पर किसानों के खाते से पैसे काट लिए, अब जब बीमा देने की बारी आई तो आग से जलने वाली फसल को उसमें शामिल नहीं कर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static