किसान की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेदार: हुड्डा

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 09:39 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा समेत पूरे देश के किसान की दुर्दशा के लिए भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी से देश का किसान तंग आ गया है और वह पूरी तरह ना-उम्मीद हो गया है। किसान के सामने दो जून की रोटी के संकट के साथ-साथ उसके जीवन का प्रश्न भी खड़ा है। लेकिन सरकार है कि उसे इसके बारे में जरा भी चिंता नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने देशभर से किसानों के दिल्ली मार्च किए जाने पर अपनी बात रख रहे थे। 

उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा किसान की बेबसी क्या हो सकती है कि वह अपनी पक कर तैयार हो चुकी फसल को छोड़कर हक के लिए दिल्ली कूच कर रहा है। उन्होंने कहा कि दरअसल, केंद्र और भाजपा शासित राज्यों की सरकार किसान की बर्बादी पर तुली है। हुड्डा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि वह किसानों की मांगों को सुने और उनको तत्काल पूरा करने का काम करे।  उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार की नीयत साफ होती तो, वह पहले ही साल में स्वामीनाथन आयोग और उनकी अध्यक्षता में बने 4 मुख्यमंत्रियों के कोर गु्रप के सुझावों को अमल में लाते जिससे किसान का भला होता और उसको लागत पर भरपूर मुनाफा मिलता। हुड्डा ने कहा है किसान पर एक-एक दिन भारी है और अगर इस बार भी किसान को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिला, तो अगले चुनाव में भाजपा को इसकी बड़ी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static