रोहतक कार्यक्रम में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 04:10 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज):जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जेलों में बंद युवाओं के चलते प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु को आज रोहतक जिले के टिटौली गांव में विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही वित्तमंत्री गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने काले झंडे लहरा कर उनका विरोध किया। इस दौरान स्थिति एेसी बन गई कि ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को पीछे हटाकर काफी मशक्कत के बाद काफिले को कार्यक्रम स्थल पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि वित्तमंत्री आवास पर हुई आगजनी में दर्ज एफ.आई.आर. के चलते युवा जेल में सड़ने को मजबूर हैं।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2016 में हिंसक जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान सैक्टर-14 स्थित कैप्टन अभिमन्यू के आवास को आंदोलन में शामिल कुछ युवकों ने आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद वित्तमंत्री के परिवार की ओर से पुलिस में कई लोगों के खिलाफ नामजद एफ.आई.आर. दर्ज करवाई थी, जिसके चलते कई युवक आज भी जेलों में बंद है। इस मामले की जांच सी.बी.आई. द्वारा की जा रही है। कई जाट संगठन और खाप पंचायतें इस मामले में कैप्टन अभिमन्यू से गुहार कर चुकी हैं कि वे अपनी एफ.आई.आर. वापस ले लें। लेकिन अभी तक कोई भी समाधान इस मामले में नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static