चंडीगढ़ में हुड्डा की प्रेस कांफ्रेंस, किसानों के हक में प्रदर्शन का कैलेंडर जारी किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 04:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरनी):हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए हुड्डा किसानों के समर्थन में प्रदर्शन और पंचायत का कैलेंडर जारी कर दिया है। हुड्डा ने एेलान किया कांग्रेस 25 जून से प्रदेश भर में सिलसिलेवार प्रदर्शन शुरू करेगी। 25 जून को रेवाड़ी से कांग्रेस की किसान पंचायत शुरू होगी जिसके बाद 30 जून को सिरसा में, एक जुलाई को सोनीपत में पंचायत और प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके साथ ही 6 जुलाई को नूंह में पंचायत के बाद 8 जुलाई को केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के गढ़ जींद में महापंचायत की जाएगी। हुड्डा ने बताया कि साल के अंत में प्रदेश में किसानों और व्यापारियों का महाकुंभ लगाया जाएगा जिसमें सरकार से गद्दी छोड़ने का आह्वाहन भी किया जाएगा। 

- GST को लेकर सरकार पर बरसे 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जीएसटी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। हुड्डा ने जीएसटी को इंस्पेक्टरी राज वाला टैक्स बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जीएसटी से लूट खसूट बढ़ेगी क्योंकि इसमें इंस्पेक्टरों को खासी छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि यूपीए के दौरान जिस जीएसटी का खासा तैयार किया गया था ये उससे काफी अलग है और इसमें कई प्रकार की खामियां हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static