1 दिन के रिमांड पर बुद्धिराजा अौर हार्दिक नैन, CM के कार्यक्रम में किया था प्रदर्शन (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 07:36 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): NSUI के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा अौर हार्दिक नैन को पुलिस ने आज पंचकूला जिला अदालत में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इन दोनों के खिलाफ सेक्टर-5 पुलिस थाने में शुक्रवार देर रात IPC की धारा 147, 353, 186 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दो-तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-1 में स्थित सरकारी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस पर कनैक्ट टू सीएम कार्यक्रम के तहत युवाओं से सीधे तौर पर रू-ब-रू हुए थे। वहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से बाहर आते ही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। इस दौरान NSUI कार्यकर्ताअों अौर पुलिस में भी झड़प हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने बुद्धिराजा अौर हार्दिक नैन को हिरासत में लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static