अम्बाला निगम को भंग करने का कैबिनेट एजेंडा तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 12:27 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): कैबिनेट मीटिंग के लिए स्थानीय निकाय विभाग ने एजैंडा तैयार कर लिया गया है। बीते सप्ताह वित्त विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी थी। हालांकि स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज इस प्रस्ताव को कैबिनेट मीटिंग से पहले ही सर्कुलेशन के जरिए पास करवाना चाहते थे लेकिन अगले सप्ताह संभावित कैबिनेट मीटिंग के कारण अब इस प्रस्ताव पर अंतिम मोहर कैबिनेट में ही लग पाएगी। इस प्रस्ताव पर मोहर लगने के बाद अम्बाला में पहले की तरह से अम्बाला कैंट और शहर 2 नई नगर परिषदें गठित हो जाएंगी। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद फिर नए सिरे से वार्डबंदी की कवायद शुरू की जाएगी। जिसके बाद इन परिषदों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी।

गौरतलब है कि अम्बाला कैंट के विधायक स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार नगर निगम को तोड़कर वापस नगर परिषद बनाने की पैरवी करते रहे हैं। विज के प्रयासों से ही यह प्रस्ताव सिरे चढ़ गया है। आगामी कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मोहर लगने के बाद अब अम्बाला कैंट के लोगों को अब किसी काम के लिए अम्बाला शहर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static