ट्रेन में केटरिंग ने की मनमानी तो मुफ्त में मिलेगा खाना, विभाग के सख्त आदेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 02:18 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): अब तक ट्रेन में सफर करते हुए आपने देखा होगा कि खाना सर्व करने वाले केटरिंग मेंबर खाने का बिल देने में आना-कानी करते है। वो इसलिए कि बिल न देने पर वो यात्रियों से मनमाने पैसे वसूलते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे विभाग ने केटरिंग कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए एक स्कीम चलाई है। इस संबंध में रेलवे मंत्रालय ने सभी ट्रेनों पर यह सूचना पत्र लगाने के आदेश जारी कर दिए है।

रेलवे मंत्रालय ने यह सेवा बुद्धवार को बेंगलूर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस से शुरू कर दी है। साथ ही अगले चरण में 26 रेलगाड़ियों में 100 प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें लगाई जाएगी। ताकि सभी वेंडरो को कैशलेस किया जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static