हरियाणा में स्थापित होगा ‘केन्द्रीकृत राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केन्द्र’

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 11:05 PM (IST)

चंडीगढ़:मख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई पुलिस विभाग की बैठक में केन्द्रीकृत राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केन्द्र’ स्थापित करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पंचकूला में राज्य स्तरीय केन्द्र खोलने का प्रस्ताव है, जिसके साथ सभी जिलों पर भी स्थापित किये जाने वाले जिला आपातकालीन केन्द्रों को जोड़ा जाएगा। इससे लिए पुलिस विभाग ने पूरे प्रदेश के गांव, शहरों, सडक़ों, राजमार्गों तथा अन्य आवश्यक प्रमुख स्थलों की मैपिंग तैयार की है ताकि सहायता के लिए 100 नम्बर पर डायल करने वाले किसी भी नागरिक को तुरन्त सहायता मुहैया करवाई जा सके।
PunjabKesari

राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली के अन्तर्गत केन्द्र सरकार ने राज्य को 8.68 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी हैं तथा वाहन इत्यादि पर खर्च होने वाली शेष राशि हरियाणा सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को पुलिस विभाग की सभी गाडिय़ों में जीपीएस प्रणाली लगाने के आदेश दिये ताकि गाडिय़ों की मूवमैंट का पता लगाया जा सके। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी प्रवेश बिंदु पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं ताकि अन्य प्रदेश में आने वाले असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण किया जा सके। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए राज्य में एक लाख सीसीटीवी कैमरों को प्रमुख स्थलों पर लगाया जाएगा, जिससे अपराधी प्रवृति के लोगों पर लगाम कसी जा सकेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static