CM सिटी में लिंग जांच करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश, व्यक्ति सहित 2 महिलाएं काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 03:16 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा):सी.एम. सिटी करनाल के राम नगर एरिया के एक मकान में चल रहे नर्स द्वारा लिंग जांच के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस धंधे का खुलासा किया है। घर से नकली पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की गई है, जिसके तहत नर्स लोगों को झांसा देकर लिंग जांच करने का काम करती थी और पैसे ऐंठती थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान में चल रहे लिंग जांच करते एक व्यक्ति सहित 2 महिलाओं को रंगे हाथ काबू किया है। डॉक्टर राजिंदर कुमार ने बताया है कि एक नर्स अपने मकान में लैपटॉप के माउस पर सरसों का तेल लगाकर लिंग जांच का धोखा देकर 11000 हजार रुपए ठग लिए। मौके से रुपए बरामद किए गए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने सारा सामान बरामद कर कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static