बारिश ने ड्रेनेज व्यवस्था की खोली पोल, CM खट्टर को कोसते नजर आए लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 09:03 AM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा):Cm City करनाल में भारी बरसात ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। दरअसल, बरसात के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इस शहर को बनाने में लाखों करोड़ों रुपए निगम ने लगाए, इसके बावजूद ड्रेनेज व्यवस्था फेल होती नजर आ रही है। 
PunjabKesari
लोगो में कर्ण नगरी करनाल के बारे में एक कहावत है कि करनाल कभी पानी से डूब नही सकता। किन्तु नगर निगम के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण यह कहावत गलत साबित हो रही है। मानसून की पहली बौछार से ही नगर की सड़कों पर जल जमाव हो गया। सिटी की प्राय: सभी महत्वपूर्ण सड़कें 2 घंटे की बारिश से ही लबालब हो गई। 
PunjabKesari
सेक्टर 6-12 हाउसिंग बोर्ड,मॉडल टाउन, विकास नगर व सेक्टर13 के कुछ एरिया में घुटने तक पानी चढ़ गया। लोग इन सड़कों से पैदल चलने पर परहेज करते दिखे। वही लोगों का लाखों रुपए का फर्नीचर पानी में भीग गया। वैसे जिन लोगों ने कोशिश की, वे पानी सेे पूरी तरह लथपथ हो गए। बारिश से सिटी की कुछ सड़कों पर तो कीचड़-कचरा व बदबूदार पानी का बहाव होने लगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static