किताबों के बोझ को कम करने की पहल, CM ने ई-पाठ्यपुस्तकों के पोर्टल का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 04:13 PM (IST)

भिवानी:मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के कार्यालय पहुंचे। स्कूली बच्चों के पाठ्यपुस्तकों के बढ़तेे बोझ को कम करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक पहल करते हुए ई-पाठ्यपुस्तकों के पोर्टल का उद्घाटन किया। बोर्ड द्वारा कुल 26 पाठ्यपुस्तकें 9वीं से 12वीं तक ई-पोर्टल पर अपलोड की हैं। जिनमें 9वीं की 11 पुस्तकें, 10वीं की 9 पुस्तकें, 11वीं व 12वीं की 3 पुस्तकें शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा बोर्ड को इस पहल के लिए बधाई दी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि डिजीटल पाठयपुस्तकों को एक छोटे से लैपटॉप या ई-रीडर पर ले जाया जा सकता है, जिससे छात्रों को सैंकड़ों ई-पाठ्यपुस्तकों को ले जाने में सक्षम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डिजीटल इंडिया बनाने की ओर एक सशक्त व महत्त्वपूर्ण कदम है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static