झेलम एक्सप्रेस से कर्नल और मेजर के मोबाइल व गहने चोरी

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 09:14 AM (IST)

करनाल(ब्यूरो): जम्मू से पुणे जाने वाली झेलम एक्सपै्रस के ए.सी. कोच से मेजर और कर्नल के मोबाइल सहित लाखों का सामान चोरी हो गया। यात्रियों ने करनाल स्टेशन पर चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोककर काफी देर तक हंगामा किया। जी.आर.पी. ने मेजर की शिकायत पर जीरो एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। 

जी.आर.पी. थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 11070 झेलम एक्सपै्रस ट्रेन के ए.सी. कोच में करनाल का रहने वाला कर्नल राजेश भास्कर, गुडग़ांव की रहने वाली रश्मिी व कोलकाता शादी में जा रहे मेजर अनिरबेन सोम सफर कर रहे थे। जब सुबह वह उठे तो पता चला कि उनका सामान चोरी हो गया है। 

पुलिस के अनुसार कर्नल राजेश भास्कर का मोबाइल फोन, रश्मी गुप्ता के 10 हजार रुपए व कागजात और अनिरबेन सोम की करीब 2 लाख की ज्वैलरी सरहिंद और कुरुक्षेत्र के बीच में चोरी होने के बारे में बताया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जीरो एफ.आई.आर. काट दी गई है, जिसे कुरुक्षेत्र थाने में भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static