किसानों को रोकने के लिए CRPF और RAF की टीमें तैनात

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 02:59 PM (IST)

करनाल(विकास मेहला) : एक बार फिर से भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगो को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कल दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। वहीं सुरक्षा के मध्य और कानून व्यवस्था क़ायम रखने के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। लम्बे समय से किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे है। जिसको लेकर कल हरियाणा से सैकड़ो- हजारों किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में है। जिसको लेकर हरियाणा पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कह रही है। करनाल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिले के मुख्य रास्तों पर नाके लगाए है। पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग भी की जा रही है। ताकि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में ना ले सके।

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी करनाल जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि करनाल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। सीआरपीएफ और आरएएफ की फोर्स भी हमारे पास मोजूद है। साथ ही हरियाणा पुलिस की भी कई टीमें हमारे पास उपलब्ध है। हर किसी को संविधान में अपनी बात रखने का हक है लेकिन किसी को भी कानून व्यवथा अपने हाथ में नही लेने देंगे। कल डीजीपी हरियाणा से भी मीटिंग हुई थी जिसमें उन्होंने भी हमें सख्त आदेश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static