‘पद्मावत’ के विरोध में गिरफ्तार युवकों को रिहा करने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 12:33 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): भोंडसी के ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर फिल्म पद्मावत के विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए युवकों की रिहाई की मांग की। उपायुक्त ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके जेलों में बंद नाबालिगों की रिहाई पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है। रविवार को भोंडसी के पंचायत भवन में हुई थी। इसके बाद सोमवार को यहां के लोगों ने डीसी विनय प्रताप सिंह से मुलाकात की। ग्रामीणों ने पुलिस पर नाबालिग सहित गांव के 16 युवकों को गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया। इसी आधार पर रिहाई की मांग की। 

स्थानीय निवासी और पूर्व सरपंच राजकपूर ने बताया कि बगैर सबूत के युवकों को पकड़ा गया है। जिसमें 6 नाबालिग भी शामिल है। दो नाबालिग को अदालत ने सबूतों के आधार पर छोड़ दिया है। युवकों को जल्द नहीं छोड़ा गया तो वे इसे मामले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक लेकर जाएंगे। सीपी से मिलने गए लोगों में शामिल रहे कुलदीप ने बताया कि उपायुक्त ने पुलिस आयुक्त से मामले में विमर्श किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static