उच्च स्तरीय जांच के लिए केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री से करेंगे मांग: विज

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 03:52 PM (IST)

अंबाला/सिरसा (कमलप्रीत):समझौता ट्रेन ब्लास्ट मामले में शामिल पाकिस्तान के 2 नागरिकों को बिना जांच कि छोड़ने के मामले को बेहद गम्भीर बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। मंत्री विज में सिविल अस्पताल के आपातकालीन खंड का उद्घाटन करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जान-बूझकर बहुसंख्यक हिंदू समाज को आतंकवाद से जोड़ने की राजनीतिक साजिश की चूंकि वे आर.एस.एस., संत समाज व हिंदुओं को बदनाम करके राजनीतिक लाभ लेना चाहते थे। 

उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक साजिश का ही परिणाम है। समझौता ब्लास्ट मामले में एक साजिश के तहत संत समाज को भी शामिल किया गया जबकि इस घटना में शामिल 2 पाकिस्तानी नागरिक जिनके पास पासपोर्ट और वीजा तक नहीं था, उनके सबूतों की जांच किए बिना मात्र 15 दिन में उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए छोड़ दिया गया। ऐसे लोगों का न तो लाइडिटैक्टर टैस्ट करवाया गया और न ही इतनी बड़ी घटना की गहन जांच ही की गई। यह देश के साथ एक बड़ा षड्यंत्र था और कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के नाम पर राजनीतिक लाभ हासिल करने का प्रयास करती रही। इस मामले में यह कांग्रेस द्वारा बहुसंख्यक कम्युनिटी को बदनाम करने की साजिश थी। कांग्रेस की छत्रछाया में ही इस देश मे उग्रवाद फलाफूला है बल्कि कांग्रेस ही इसकी पोषक रही है। विज ने कहा कि कांग्रेसी हिंदू हो सकते हैं लेकिन उनकी राष्ट्रभक्ति पर संदेह है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static