करनाल में  डेंगू का कहर, ब़ढ़ रही मराजाें की तादात

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 02:49 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): करनाल जिले में डेंगू के कहर ने दस्तक दे दी है। जिले में लगातार डेंगू के मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है। बता दें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू के मामलों के अब तक 231 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से करनाल जिले के 25 और जिले के बाहर के 17 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। लगातार डेंगू के मामलों की संख्या में हो रही वृद्धि के चलते कहीं न कहीं लोगों में भी डेंगू के प्रति डर बन गया है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने लोगों से भी अपील की है वह अपने आस पास सफाई रखें और डेंगू से बचे। अगर कहीं बारिश का पानी या गंदा पानी जमा हाे ताें वहां से डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनपते हैं या कूड़े काे जलाने की बजाय यहा-वहां एेसे ही फैंकने से भी बीमीरियां फैलती हैं। हर साल डेंगू का कहर प्रदेश के सैकड़ाें लोगों को अपनी चपेट में लेता है और न जाने कितने लोगाें को डेंगू के कारण अपनी जान गंवानी पड़ती है। स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो बस उनकी तरफ से लाख दावे किए जाते हैं लेकिन दावों को अमल में नहीं लाया जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static