1 अप्रैल से जिला परिषद और पंचायतों को मिलेगा अधिक बजट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 01:10 PM (IST)

दिल्ली(कमल कुमार):हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल समूह की एक अनौपचारिक बैठक में जिला परिषदों और पंचायत समितियों को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। दिल्ली के हरियाणा भवन में कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, करणदेव कम्बोज, बनवारी लाल, कृषिमंत्री ओपी धनखड़ समेत कई मंत्री मौजूद रहे।बैठक के बाद कृषिमंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि पंचायतों को 20 लाख रुपए तक के खर्च का अधिकार मिला। पहले पंचायतों को 1000000 रुपए लिमिट तक के काम करवाने का अधिकार था।1 अप्रैल से यह फैसला प्रभावी होगा। जिला परिषद और पंचायत समितियों को इस वर्ष से बजट मिलना शुरू होगा। जिला परिषद और पंचायतों को हम सक्षम बना रहे हैं। जिला परिषदों में जो अधिकारी लगाए गए हैं वे चेयरमैन के अधीन लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला परिषद और ब्लॉक समितियों में स्टाफ बढ़ाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static