कल से हरियाणा सरकार का मंथन कार्यक्रम, बड़े स्तर पर अधिकारियों की लगी ड्यूटियां

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 09:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी):15 से 17 दिसंबर तक हिमाचल के टिंबर ट्रेल में आयोजित होने वाली हरियाणा सरकार के चिंतन व मंथन कार्यक्रम के लिए बड़े स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। कार्यक्रम सुचारू रूप से चले इसके लिए मुख्य सचिव हरियाणा के कार्यालय द्वारा 37 आई ए एस, 5 आई पी एस,5 आई ऍफ़ एस अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई गई हैं। 37 आई ए एस में दीपेंद्र सिंह ढेसी, (मुख्य सचिव ) केशनी आनंद अरोड़ा, नवराज संधू, एस एस ढिलों, एस एस प्रशाद, एस के गुलाटी, राम निवास, पी राघवेंद्र राव, पी के महापात्रा, के के खंडेलवाल, धनपत सिंह, विजय वर्धन, संजीव कौशल, वी एस कुंडू, पी के दास, अलोक निगम, आर आर जोवल, धीरे खंडेलवाल, ज्योति अरोड़ा, देवेंद्र सिंह, टी सी गुप्ता, अमित झा, एस एन राय, राजेश, खुलर अनिल कुमार, विवेक जोशी, महावीर सिंह, सुधीर राजपाल, सुमिता मिश्रा, अंकुर गुप्ता, अनुराग, रस्तोगी आनंद मोहन शरण, अशोक खेमका, श्रीकांत वाल्गद, ए के सिंह, अभिलिक्ष लिखी, अरुण कुमार गुप्ता शामिल हैं।  

5 आई पी एस अधिकारियों में परमेन्द्र राय, बलजीत सिंह, संधू के पी सिंह, अन्नंत कुमार ढुल व अनिल राव की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 5 आई ऍफ़ एस अधिकारीयों में अमरेंद्र आवर, गुलशन आहूजा, एस एम सोमशेखर, अनिल कुमार हुड्डा, अलोक वर्मा शामिल हैं। मंत्रियों व मुख्यमंत्री सहित कुल 61 लोग इस मंथन कार्यक्रम में जायेंगे जिनमें 7 महिलाएं व 54 पुरुष शामिल हैं। 

बहरहाल इस मंथन कार्यक्रम से क्या निकल कर आएगा इस बारे कुछ भी कह पाना अभी मुश्किल है लेकिन टिंबर ट्रिल में इस मंथन पर होने वाले सरकारी पैसे के खर्च को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर जरूर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static