प्रत्येक प्रतिभागी का होगा डोप टैस्ट:विज

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़:अमर शहीद राजगुरु, भगत सिंह, सुखदेव के शहीदी दिवस पर 21 से 23 मार्च तक अम्बाला में आयोजित किए जा रहे भारत केसरी दंगल-2017 के दौरान कुल 160 कुश्ती मुकाबले होंगे। इस दंगल का आयोजन न केवल ओलिम्पिक मापदंडों के अनुसार किया जाएगा बल्कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता की गरिमा के लिए प्रत्येक प्रतिभागी का डोप टैस्ट भी किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की जांच एजैंसी नाडा के अधिकारी मौजूद रहेंगे। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि दंगल का शुभारंभ हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 21 मार्च को सायं 6 बजे करेंगे तथा समापन समारोह में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल 23 मार्च को उपस्थित रहेंगे। 

विज ने बताया कि कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव के परिजनों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। देश के लिए रजत पदक विजेता पी.वी. संधू को हरियाणा ने 50 लाख रुपए, ललिता बब्बर एथलैटिक तथा दीपा कर्माकार जिम्नास्टिक को 15 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की थी, इन सभी को भी पुरस्कृत करने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static