दबंगों से परेशान फौगाट परिवार, पहलवान बेटियों ने पत्र लिखकर मांगा न्याय

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 03:35 PM (IST)

चरखी दादरी (ब्यूरो/सुमित ओबेरॉय):दंगल में बड़े-बड़े पहलवानों के छक्के छुड़ाने वाला हरियाणा का फौगाट परिवार इन दिनों राजस्थान के कुछ दबंगों से परेशान है। हरियाणा के चरखी दादरी के छोटे से गांव बलाली में रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बेटियां गीता फौगाट और बबिता फौगाट ने राजस्थान के झुंझुनू जिले के बुहाना थाना प्रभारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। रेस्लिंग में देश को गोल्ड और सिल्वर के कई पदक दिला चुकी फौगाट बहनों का आरोप है कि उनकी मां के पैतृक गांव की जमीन के बीचो बीच कुछ दबंगों ने रास्ता बना दिया है और वहां गाड़ियां और ट्रैक्टर लाने लेजाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर उनकी खड़ी फसल तबाह करने का आरोप भी लगाया। गीता-बबिता का का आरोप है कि उनके परिवार वालों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। फौगाट बहनों ने अपनी शिकायत में आरोपियों के नाम भी लिखें हैं। 

- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजी चिट्ठी
PunjabKesari
फौगाट बहनों ने बीते दिन यानि 23 जून को ही यह पत्र लिखा है। गीता-बबिता ने बुहाना थाना प्रभारी को भेजे गए इस पत्र की कॉपी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ साथ राज्सथान की मुख्यमंत्री को भी भेजी है और जल्द से जल्द न्याय करने की मांग की है। बहनों का कहना है कि सरकार दबंगों पर कार्रवाई करे और उनके खेत में बनाए गए रास्ते को बंद कर इंसाफ करे ताकि वे चैन से अपने खेल में ध्यान लगा सकें और देश के लिए पदक जीत सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static